मनोरंजनLife StyleWorld

Viral Video: मूली की खेती करने की तैयारी कर रहा है शर्मिला टैगोर का दामाद! Wife सोहा अली खान के साथ पहुंचे खेत

मुंबई. शर्मिला टेगौर और सेफ अली खान हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी व‍िद करण में नजर आए. इस शो में उन्‍होंने कई ऐसी बातें कही हैं ज‍िनके चलते वो लगातार खबरों में बने हुए हैं. साल के आखिर में जहां सैफ और उनकी पत्‍नी करीना अपने बच्‍चों के साथ स्‍व‍िट्जरलैंड में New Year वेकेशन मना रहे हैं. लेकिन हम बात कर रहे हैं शर्मिला टैगोर की छोटी बेटी सोहा अली खान और दामाद एक्‍टर कुणाल खेमू की जो इस समय खेतों में घूम रहे हैं. सोहा अली खान ने अपने पति का एक वीड‍ियो भी शेयर क‍िया है, जो स्‍ट्रॉबेरी के खेतों को मूली का खेत कह रहे हैं.

दरअसल सोहा और कुणाल महाबलेश्‍वर में अपनी फैमली के साथ नए साल का वेकेशन मना रहे हैं. इसी वेकेशन ने अपने पति का ‘देसी बाबू’ अंदाज वाला वीड‍ियो शेयर क‍िया है. इस वीड‍ियो में कुणाल स्‍ट्रॉबैरी के खेत को मूली का खेत बता कर खेती करने की बात करते नजर आ रहे हैं. वीड‍ियो में सोहा ने कुणाल से पूछा, ‘कुणाल, हम आज कहां पर हैं.’ इसपर कुणाल ब‍िलकुल देसी अंदाज में कहते हैं, ‘ये मूली का खेत है, यहां से हम थोड़ा गाजर और मूली उठाएंगे, फिर उसका न या फसल डालेंगे.’ कुणाल के ये कहते ही सोहा उन्‍हें ठीक करते हुए कहती हैं, ‘ये स्‍ट्रॉबैरी का खेत है यहां हम स्‍ट्रॉबैरी तोड़ने आए हैं.’ तब कुणाल उसी मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘ई स्‍ट्रॉबैरी का फार्म है, हमको स्‍ट्रॉबैरी नहीं पता, कहां म‍िलता है.’

सोहा और कुणाल का ये वीड‍ियो काफी मजेदार है और लोग इस वीड‍ियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. आप भी देख‍िए ये मजेदार वीडि‍यो.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page