Kawardha : धर्मनगरी कवर्धा में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला गरमा गया है। शहर के मध्य स्थित आदर्श नगर क्षेत्र में एक निजी घर में 30–35 हिंदू नागरिकों को एकत्र कर उनका कथित रूप से धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी सामने आई है।
सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने इस कार्यक्रम का विरोध किया। बताया जा रहा है कि इस धर्मांतरण कार्यक्रम का संचालन थॉमस नामक व्यक्ति कर रहा था, जो होली किंगडम विद्यालय का प्राचार्य है। थॉमस पर पहले भी विद्यालय में बच्चों का जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप लग चुके हैं।
हिंदू संगठन के सदस्यों का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मौके पर मौजूद मिशनरी समर्थकों ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए और धर्मांतरण की घटनाओं की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।