Blog

कवर्धा में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ द्वारा प्याऊ घर का शुभारंभ, राहगीरों को मिलेगा शीतल जल

Kawardha : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कबीरधाम द्वारा गर्मी के मौसम में राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से प्याऊ घर की शुरुआत की गई। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में 9 अप्रैल को कवर्धा के सिग्नल चौक में इस प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू, जिला संघ अध्यक्ष शेखर बक्शी, जिला मुख्य आयुक्त रूपेश जैन, जिला उपाध्यक्ष पीयूष ठाकुर एवं सहायक संचालक डी. जी. पात्रा सहित स्काउट्स-गाइड्स उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्काउट्स-गाइड्स के साथ मिलकर राहगीरों को शीतल जल सेवा प्रदान की।

यह प्याऊ घर पूरे गर्मी भर संचालित रहेगा, जिसमें प्रतिदिन स्काउट्स एवं गाइड्स सेवा भावना के साथ राहगीरों को जल सेवा प्रदान करेंगे। यह पहल न केवल सामाजिक सरोकार का उदाहरण है, बल्कि स्काउट्स गाइड्स की सेवा भावना को भी दर्शाती है।

IMG 20250409 WA0012 scaled

 

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page