कवर्धा : शहर के शंकर नगर, गोदना रिसॉर्ट के सामने एक महिला की हत्या का मामला सामने में आया है। जानकारी अनुशार मृतका विंध्या बाई छेदावी, लगभग 50 वर्ष, पैरालिसिस से पीड़ित थी और शारीरिक रूप से असमर्थ थी। उनकी बेटी जो कि अपने पति से विवाद के कारण पिछले चार वर्षों से अलग रह रही थी, मोहम्मद कासिम, निवासी नवाब मोहल्ला, कवर्धा के साथ रह रही थी।
सेवा और देखभाल के उद्देश्य से उनकी बेटी और कासिम दोनों मृतका के साथ शंकर नगर में रह रहे थे। आज दोपहर लगभग 15:00 बजे, मोहम्मद कासिम ने नशे में मृतका के चेहरे के दाहिने ओर लोहे की रॉड से प्रहार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Follow Us