छत्तीसगढ़ : यह खबर शराब प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर, शासकीय शराब दुकानों में मदिरा के दामों में कटौती की गई है, जिससे अब उपभोक्ताओं को कम कीमत पर शराब उपलब्ध होगी।
नई दरें – 750ml व्हिस्की अब 480 रुपए में
• व्हिस्की (750ml) की नई कीमत 480 रुपए तय की गई है।
• पौवा (180ml) की कीमत में 10 से 20 रुपए तक की कटौती की गई है।
• सरकार ने “मैकडॉवेल नंबर वन” ब्रांड के पौवे (180…1) पर बैन लगाने का भी निर्णय लिया है।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर:
यदि किसी भी दुकान पर शराब पुरानी दरों पर बेची जा रही हो या कोई अनियमितता हो, तो तत्काल शिकायत करें।
📞 कवर्धा नियंत्रण कक्ष: 07741-233914
📞 टोल-फ्री नंबर: 14405
सावधानीपूर्वक खरीदारी करें और सुनिश्चित करें कि आप नए रेट में ही मदिरा खरीद रहे हैं!
Follow Us