कवर्धा : ज़िले के थाना पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंदौरी में ज़मीन बंटवारे के विवाद ने रविवार को खूनी रूप ले लिया।
जानकारी के अनुसार, रामकुमार काठले (38 वर्ष) का अपने परिजनों से जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को विवाद इतना बढ़ गया कि रामकुमार ने आवेश में आकर अपने पिता नरायण काठले और फूफू धरमीन बाई पर लोहे के सब्बल से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे पिपरिया थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का पंचनामा व देहाती मर्ग कायम करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया
पुलिस ने अपराध क्रमांक 00/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।