कबीरधामछत्तीसगढ़

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शिव मंदिर और माँ कर्मा माता परिसर का अपमान – दोषियों पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की माँग

कवर्धा : सारंगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं माँ कर्मा माता परिसर (जो साहू समाज के आराध्य स्थल हैं) में मूर्ति खण्डन होने की सूचना पाकर 7 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जूते-चप्पल पहनकर प्रवेश करने जैसी आपत्तिजनक हरकत की गई। साथ ही क्षेत्र का माहौल खराब कर धार्मिक भावना भड़काने की अनधिकृत कोशिश की गई जबकि मंदिर समिति ने इस विषय को संवेदनशीलता के साथ लेते हुए खंडित मूर्ति का विधिवत स्थापना करने और दोषियों के ऊपर कार्यवाही हेतु पुलिस प्रशासन से एफ आई आर कराने का निर्णय लिया था । कांग्रेसियों के इस कृत्य से न केवल धार्मिक मर्यादा भंग हुई, बल्कि समाज की गहरी आस्था का भी अपमान हुआ। इस गंभीर घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं समाज जनों ने कवर्धा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मंदिर और कर्मा माता जैसे पवित्र स्थलों पर की गई कांग्रेस कार्यक्रताओ की यह हरकत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अजहर जूबी ख़ान, अशोक सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता जानबूझकर धार्मिक स्थलों में जाकर माहौल बिगाड़ने और समाज को बाँटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “श्रद्धा और धर्म के नाम पर राजनीति” कर माहौल को दूषित करने का प्रयास बेहद निंदनीय है।

प्रमुख माँगें

1. दोषियों अजहर जूबी ख़ान, अशोक सिंह एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर नामजद FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।

2. मंदिर और कर्मा माता परिसर में धार्मिक मर्यादा भंग करने वाले सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो।

3. प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कोई भी राजनीतिक संगठन या व्यक्ति धार्मिक स्थलों की पवित्रता भंग न कर सके।

4. मंदिरों व आराध्य स्थलों की सुरक्षा और निगरानी के स्थायी प्रावधान किए जाएँ।

ग्रामीणों की चेतावनी

ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा की मूर्ति खंडित करने वाले आरोपियों की पकड़े जाने की सूचना मिली है अब मंदिर परिसर में चप्पल  जूता पहनकर घुसने वाले धार्मिक भावना को आहत करने वाले दोषियों पर तुरंत और ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो समाज व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन और दोषी व्यक्तियों की होगी।

साहू समाज और ग्रामीण किसी भी हाल में आस्था पर राजनीति नहीं होने देंगे। धार्मिक स्थल समाज की आत्मा हैं, इनका अपमान कभी सहन नहीं किया जाएगा।”

ज्ञापन सौंपने सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग पहुंचे वाले प्रमुख समाज जन

सुदर्शन साहू, जगतारण साहू, अश्वनी साहू, रामेश्वर साहू, अख्ख़हन साहू, गिरवर साहू, मेख़लाल साहू, सालिक साहू, जुगरू साहू, गुलाब साहू, झाड़ू साहू, रज्जऊ साहू, थुकेल साहू, चंद्रमां साहू, मोहित साहू, मिलू साहू (तहसील अध्यक्ष बोड़ला), पति राम साहू, लाला राम साहू, अनुज साहू, डेरहा साहू, कृत साहू, आकाश साहू, आशाराम साहू, शोभनाथ साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page