कबीरधाममनोरंजन

कवर्धा : अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन 21 दिसंबर शनिवार को , देश के नामचीन कवि करेंगे शिरकत

कवर्धा में होगा कवि सम्मेलन

कवर्धा : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के द्वारा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन 2024 का आयोजन स्थानीय स्थानीय गाँधी मैदान मे 21 दिसंबर को 8 बजे से होगा

आयोजकों के अनुसार कवि सम्मेलन में अक्सर टीवी चैनलों से लेकर लाफ्टर शो में दिखने वाले कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। कोई हास्य तो कोई वीर रस तो कोई गीत के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेगा। कार्यक्रम में पहुंचने वाले श्रोताओं के लिए शाम खुशनुमा और यादगार बनाने के लिए हरसंभव प्रयास आयोजक कर रहे हैं। शहर में बहुत सालों बाद इतना बड़ा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। परिवार के साथ कार्यक्रम का आनंद लेने वाला यह कार्यक्रम है।

नामचीेन कवि राम भदावर , भुवन मोहनी, दीपक दनादन, अमित शुक्ला, एकाग्र शर्मा व पद्म श्री सुरेंद्र दुबे कवि सम्मेलन में आपके बीच रहेंगे । इस पैनल में शामिल कई कवि आपको ठहाके लगाने के लिए विवश करेंगे तो कई की रचनाएं आपके अंदर देश प्रेम के लिए जोश भरेंगी।

IMG 20241215 WA0007
कवि सम्मेलन कवर्धा

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page